उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून में ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई — बैन कफ सीरप पर शिकंजा, कई मेडिकल स्टोर सील

ख़बर शेयर करें

मध्य प्रदेश-राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद दून में प्रशासन सख्त, मेडिकल स्टोरों में धड़ाधड़ जांच

देहरादून।मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत के बाद शासन-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीमा डुंगराकोटी ने ड्रग विभाग की टीम के साथ न्यू रोड, देहरादून स्थित कई मेडिकल स्टोरों का अचानक संयुक्त निरीक्षण किया।

टीम ने निरीक्षण के दौरान एक्सपायर दवाओं, लाइसेंस, क्रय-विक्रय बिल, दवाओं के भंडारण और विशेष रूप से बैन की जा चुकी कफ सीरप की सघन जांच की। अधिकांश स्टोरों में संदिग्ध कफ सीरप को अलग कर लिया गया था, जबकि मौके पर मिली कई पेटियां सीलबंद की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों की दवा पर सरकार की पैनी नजर, प्रतिबंधित सिरप बेचने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।

फेयरडील केमिस्ट: फार्मेसिस्ट गायब, तापमान डिस्प्ले नहीं

निरीक्षण के दौरान फेयरडील केमिस्ट, न्यू रोड पर संचालक पुनीत अग्रवाल मौजूद मिले, लेकिन फार्मेसिस्ट अनुपस्थित था।फ्रीज में तापमान डिस्प्ले नहीं मिला और एक्सपायर दवाओं का रख-रखाव अव्यवस्थित पाया गया। टीम ने कफ सीरप की दो पेटियां सील कीं और क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी।

अक्ष मेडिकल स्टोर: गाइडलाइन उल्लंघन पर स्टोर बंद

अक्ष मेडिकल स्टोर में संचालक पंकज कुमार तो मौजूद थे, मगर फार्मेसिस्ट नहीं था। फ्रीज में तापमान डिस्प्ले अनुपस्थित था और रैक में कफ सीरप रखी मिली। टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्टोर का संचालन तत्काल बंद कराया और दो पेटियां सील की।

यह भी पढ़ें 👉  क्लस्टर योजना के विरोध में सड़कों पर उतरीं भोजन माताएं, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

श्रीराम मेडिकोज: गंदगी और रिकॉर्ड गायब

श्रीराम मेडिकोज, न्यू रोड में गंदगी पाई गई, सीसीटीवी बंद मिले और नारकोटिक दवाओं का रिकॉर्ड नहीं दिखाया गया।टीम ने स्टोर के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए एक पेटी कफ सीरप सील की।

जैन मेडिकल हाल: नियमों का पालन, फिर भी कफ सीरप सील

जैन मेडिकल हाल में संचालक प्रवीन कुमार और फार्मेसिस्ट मौजूद थे। स्टोर में व्यवस्था बेहतर पाई गई, सात सीसीटीवी चालू थे और सभी रिकॉर्ड उपलब्ध थे।
फिर भी टीम ने एहतियातन तीन पेटियां कफ सीरप की सील कीं और क्रय-विक्रय पर रोक लगाई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री से की उत्तराखंड में रेल अवसंरचना विकास पर विस्तार से चर्चा

सुरभी मेडिकल: तापमान डिस्प्ले गायब, दो पेटियां सील

सुरभी मेडिकल, न्यू रोड में फार्मेसिस्ट प्रवीन कुमार मिले। हालांकि, फ्रीज में तापमान डिस्प्ले नहीं था। गाइडलाइंस के अनुपालन में कफ सीरप पहले से अलग रखी गई थी। टीम ने दो पेटियां सील कर दीं और बिक्री रोकने के निर्देश दिए।

निरीक्षण टीम में शामिल अधिकारी

निरीक्षण दल में मनेंद्र सिंह राणा (वरिष्ठ औषधि निरीक्षक), विनोद जगुड़ी, और निधि रतूड़ी (औषधि निरीक्षक, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून) शामिल रहे।