उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनसमस्या

देहरादून में पांच दिन से ठप पेयजल आपूर्ति, दो लाख लोग संकट में

ख़बर शेयर करें

देहरादून।आपदा के बाद शहर की जीवनरेखा बन चुकी पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से देहरादून में लगभग पांच दिन से पानी की आपूर्ति ठप है। इस वजह से करीब दो लाख की आबादी जल संकट का सामना कर रही है।

नदी और स्रोतों से शहर तक पानी पहुंचाने वाली पाइपलाइन सोमवार- मंगलवार की मध्यरात्रि आई आपदा में बांदल नदी के उफान के साथ बह गई। खासकर दिलाराम चौक से शिखर फाल तक, शहंशाही और ग्लोगी फाल से पुरकुल तक जाने वाली पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मकड़ैत, कार्लीगार्ड, केलाघाट और कोल्हूखेत स्रोत से निकलने वाली पाइपलाइन भी प्रभावित हुई।

यह भी पढ़ें 👉  नन्हीं परी केस: सरकार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका, धामी बोले—न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी

टैंकरों पर निर्भर नागरिक
शहरवासियों को अब जल संस्थान द्वारा भेजे जा रहे टैंकरों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। हालांकि, टैंकरों की संख्या कम होने और आपूर्ति के असमान वितरण से लोग परेशानी झेल रहे हैं। जल संस्थान के फिलिंग स्टेशनों पर तड़पते हुए लोग पानी की गुहार लगाते दिख रहे हैं।

टैंकरों की कमी और जद्दोजहद
जल संस्थान के पास केवल पांच टैंकर हैं — उत्तर शाखा में दो और दक्षिण शाखा में तीन। इसके अलावा 200 से अधिक टैंकर किराए पर लिए गए हैं, जिन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों में दिन भर चक्कर लगाकर पानी पहुंचाने में लगाया जा रहा है। फिर भी रोजाना 500 से अधिक चक्कर लगाने के बावजूद कई इलाकों में लोग प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी हत्याकांड: तीसरी बरसी पर नैनीताल में महिला सुरक्षा के लिए जोरदार आंदोलन।

जनप्रतिनिधियों पर आरोप
पेयजल के लिए कतार में खड़े लोगों ने स्थानीय पार्षद और जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया कि टैंकर उनके इशारे पर ही वितरित किए जा रहे हैं। “जो परिवार जनप्रतिनिधियों को पसंद नहीं, उन्हें पानी नहीं मिल रहा,” लोगों का कहना है।

अधिक प्रभावित इलाके
दिलाराम, झंडा बाजार, कालीदास रोड, इंदिरा विहार, पलटन बाजार, चकराता रोड, ओल्ड डालनवाला, बकरालवाला, मालसी, दून विहार, नयागांव, आर्य नगर, साकेत कालोनी, डीएल रोड, पुरुकुल, चंद्रोटी, हाथी बड़कला, शहंशाही, पुराना राजपुर, डाकपट्टी, जाखन, बाडीगार्ड, अनारवाला, सिनोला, किरसाली, धोरण, कालागांव, वीर गब्बर सिंह बस्ती, बारीघाट, बामण गांव, खालागांव, भगवंतपुर, सलान गांव, उतड़ी गांव — इन इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप है।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी हत्याकांड: सीबीआई जांच और वीवीआईपी गिरफ्तारी की उठी गूंज, रामनगर में सरकार का पुतला दहन

जल संस्थान का अल्टीमेटम
मुख्य महाप्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पाइपलाइन की मरम्मत युद्धस्तर पर चल रही है। “जल्द ही कुछ इलाकों में आपूर्ति शुरू होगी। टैंकरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि हर प्रभावित परिवार तक पानी पहुंच सके।”