उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

देहरादून में बड़ा हादसा: बेकाबू ट्रक फोर्ड शोरूम में घुसा, लाखों की गाड़ियाँ चकनाचूर

ख़बर शेयर करें

देहरादून।राजधानी के मोहब्बेवाला क्षेत्र में आज सुबह अफरातफरी मच गई, जब तेज़ रफ्तार और बेकाबू ट्रक सीधे फोर्ड कार शोरूम की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गया। हादसे में शोरूम के भीतर खड़ी नई और महंगी गाड़ियाँ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक इतनी तेज़ रफ्तार में था कि चालक उस पर नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते ट्रक दीवार तोड़ते हुए शोरूम के अंदर जा धमका और वहाँ खड़ी कारें पलक झपकते ही चकनाचूर हो गईं।

यह भी पढ़ें 👉  51 वर्षों से जीवंत परंपरा: भवानीगंज की आदर्श रामलीला में बुलेट पर सूर्पनखा की अनोखी एंट्री

घटना के समय ट्रैफिक कम होने से बड़ा हादसा टल गया, वरना स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। शोरूम कर्मचारी भी उस वक्त मुख्य हिस्से में मौजूद नहीं थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित पौंसरी का दौरा कर ग्रामीणों को दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और भारी मशक्कत के बाद ट्रक को शोरूम से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि या तो चालक को नींद आ गई थी या फिर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक को सीज़ कर उसकी तकनीकी जांच करवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी का सख्त निर्देश: नकली दवाओं पर सघन कार्रवाई, आपदा प्रभावितों का पुनर्वास और स्वदेशी अभियान को मिलेगा बढ़ावा

इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि मोहब्बेवाला क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही पर कड़ी पाबंदी लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।