उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालदुर्घटना

दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग दुकानों समेत दो मंजिले इमारत जल कर हुई राख हादसे में दस परिवार हताहत।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।बड़कोट नगरपालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर तीन में पुराना बाजार स्थित होटल की बगल में भीषण आग लग गई।जिसमें दो मंजिला इमारत जलकर राख हो गई।हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। फायर सर्विस, बड़कोट, पुलिस, वन विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।घटना बीती रात के तीसरे पहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक तहसील बड़कोट के अंतर्गत वार्ड नम्बर तीन में पुराना बाजार मास्टर होटल के बगल में एक दो मंजिला इमारत में रात के तीसरे पहर लगभग तीन बजे अचानक आग लग गई।आग इतनी भयानक थी ग्राउंड फ्लोर पर बनी तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।इस इमारत में पांच कमरे और तीन दुकानें थी।बताया रहा है कि भवन स्वामी के परिवार समेत किराएदार भी रहते थे।इस भीषण हादसे में भवन स्वामी व किरायेदारों के खाद्यान्न व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है।बताया रहा कि आग की चपेट में आने से दो सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुआ जिस कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उत्तराखंड के पंडाल में दिखेगी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक

बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी वह मकान राकेश भंडारी,रीना भंडारी, चंद्रपाल, एवं कल्याण सिंह है।उक्त दो मंजिले भवन में भंडारी परिवार रहता था। साथ में किराएदार भी अपने परिवार समेत रहते थे।इसमें तीन दुकानें थी,जो कि ड्राई क्लीन, फास्ट फूड तथा सब्जी की बताई जा रही है।आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है।बताया जा रहा कि रात लगभग तीन बजे जैसे आग लगी उस समय सभी लोग अपने अपने कमरों में सोए हुए थे।आग से उठते धुएं के कारण उक्त भवन में रह रहे लोगों की आंख खुली और सभी ने आग को बुझाने का प्रयास किया।परन्तु आग का भीषण रूप धारण करता देख दमकल विभाग,पुलिस विभाग को सूचित किया गया।कुछ समय पूर्व फायर सर्विस, बड़कोट, पुलिस, वन विभाग टीम घटना स्थल पर पहुंची और भवन में रह रहे परिवार वालो को बाहर निकाला और आग को काबू पाने में जुट गए।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।इस हादसे में कितना नुकसान हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।प्रशासन नुकसान का आंकलन करने में जुटा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।