उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

दो माह से वेतन से वंचित रोडवेज कर्मचारी भड़के, काली पट्टी बांध जताया आक्रोश

ख़बर शेयर करें

रामनगर।दो महीने से वेतन न मिलने से आक्रोशित रोडवेज कर्मचारियों ने सोमवार को रामनगर बस अड्डे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई और जल्द से जल्द बकाया वेतन जारी करने की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली बने आत्मनिर्भरता का प्रतीक, खटीमा से मुख्यमंत्री धामी ने दिया ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में कर्मचारियों का गुस्सा साफ झलक रहा था। उनका कहना है कि लगातार दो माह से वेतन न मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। इस दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत विकास को नई उड़ान: मुख्यमंत्री धामी ने की सीमांत क्षेत्र विकास परिषद की घोषणा, गुप्तकाशी में बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ

क्षेत्रीय प्रबंध समिति के आदेश अनुसार यह विरोध कार्यक्रम 7 सितंबर तक जारी रहेगा। इसके बाद 8 सितंबर से सभी कर्मचारी मंडलीय प्रबंधक संचालन कार्यालय के बाहर धरना देंगे और सरकार की लापरवाही के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में सोशल मीडिया टीम से ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान

विरोध में शामिल कर्मचारियों में शाखा मंत्री त्रिभुवन चंद्र, नरेंद्र रावत, राहुल गौतम, भास्कर जोशी, पान सिंह समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।