उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालमनोरंजन

द डांस वार’ में कुमाऊं के कलाकारों का धमाल, झूम उठा रामनगर

ख़बर शेयर करें

टीवी रियलिटी शो के स्टार्स ने बांधा समां, श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मिला सम्मान

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी किया गया सम्मानित, दर्शकों ने झूमकर बजाई तालियां

रामनगर।कार्बेट मोटल होटल में आयोजित ‘द डांस वार’ प्रतियोगिता में कुमाऊं भर से आए डांस कलाकारों ने अपनी लाजवाब प्रस्तुतियों से मंच पर धमाल मचा दिया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को सीआरपीएफ के डीआईजी शंकर दत्त पांडे ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का आयोजन ईएसएस फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न टीवी रियलिटी शो से देशभर में पहचान बना चुके डांस और मॉडलिंग कलाकार वैभव गुगुजे, अभिषेक वशिष्ठा, विशाल त्यागी और चैतन राजवंशी ने जज की भूमिका निभाई, जबकि मंच संचालन का जिम्मा इंटरनेशनल एंकर आरजे राहुल सिंह ने संभाला।

यह भी पढ़ें 👉  मोरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर 167 किलो प्रतिबंधित जड़ी-बूटी सहित गिरफ्तार

प्रतियोगिता में सीनियर विनर अभय, सब जूनियर विनर अफान, जूनियर विनर नवीन, जूनियर डुएट विनर मिताली व नवीका, तथा सीनियर डुएट विनर द गोल्डन बॉयज़ और आर्ट मोशन क्रू रहे।

कार्यक्रम का आकर्षण बना उत्तराखंड के उभरते बाल कलाकार एवं शार्क इंडिया के ब्रांड एंबेसडर ईशम सिंह संधु का डांस, जिसने दर्शकों की तालियां और वाहवाही दोनों लूटीं। रियलिटी शो के कलाकारों ने भी मंच पर धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा हॉल तालियों की गूंज से भर उठा। इस दौरान प्रतिभागी उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार नगर निगम भूमि विवाद: निलंबित उपजिलाधिकारी सहित तीन अधिकारियों पर विभागीय जांच तेज

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी शंकर दत्त पांडे और ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया —राजनीति में उत्कृष्ट कार्य हेतु ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी,कानून व्यवस्था में योगदान के लिए एसएसआई मौ. यूनुस,पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य हेतु डा. जफर सैफी और उधमसिंह राठौर,तथा महिला सशक्तिकरण में विशेष योगदान के लिए पूर्व सभासद रूबीना सैफी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दीपावली मेले में किया शिरकत, स्वदेशी उत्पादों और आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर

इस मौके पर आयोजक लवजीत कौर संधु, प्रोड्यूसर अतुल मेहरोत्रा, सीए सलील गुप्ता, गुरदेव सिंह संधु, रविंद्र संधु, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नेता इंदर रावत, एनयूजे-आई नगराध्यक्ष डा. जफर सैफी, पूर्व सभासद रूबीना सैफी, तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी और गणमान्यजन मौजूद रहे।