
सेना से लेकर सरकार तक मैदान में, अब तक 274 लोग रेस्क्यू, हवाई मार्ग बना सहारा
उत्तरकाशी।जिले के धराली में आई विनाशकारी आपदा का आज तीसरा दिन है। पहाड़ों पर बरसी तबाही की बारिश ने पूरे धराली को मलबे में तब्दील कर दिया है। हालांकि राहत की बात यह है कि रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और अब तक 274 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें कई घायल भी शामिल हैं।

सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस जान की बाज़ी लगाकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी है। दूसरे दिन खराब मौसम और टूटी सड़कों ने टीमों को ग्राउंड ज़ीरो तक पहुंचने से रोका, लेकिन अब हवाई सेवा के ज़रिए ऑपरेशन में रफ्तार लाई गई है।
अब तक की जानकारी के अनुसार, धराली आपदा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अब भी लापता हैं। गुरुवार को 65 पर्यटकों को एयरलिफ्ट किया गया, जिनमें महिलाएं और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं।

🚁 हेलिकॉप्टर से जिंदगी की उड़ान
बुधवार तक जिन 274 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, उनमें देश के कई राज्यों से आए तीर्थयात्री शामिल हैं:
🟢 गुजरात – 131
🔵 महाराष्ट्र – 123
🟣 मध्य प्रदेश – 21
🔴 उत्तर प्रदेश – 12
🟡 राजस्थान – 6
🔶 दिल्ली – 7
🔷 असम – 5
🟤 कर्नाटक – 5
🟩 तेलंगाना – 3
⚪ पंजाब – 1
इन सभी को हर्षिल से उत्तरकाशी और देहरादून भेजने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है। गुरुवार को ही 135 लोगों को हर्षिल से निकाला गया, जिनमें से 100 उत्तरकाशी और 35 देहरादून भेजे गए।

🧭 सीएम खुद पहुंचे ज़मीनी हकीकत जानने
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को खुद ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे और धराली व हर्षिल में स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की, उनका हाल जाना और मौके से ही राहत कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए।

वहीं बुधवार को उत्तराखंड के चार सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें आपदा की स्थिति की जानकारी दी। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया और राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा।

⚠️ प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा है
राज्य सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, सेना और सभी एजेंसियां दिन-रात एक कर राहत अभियान में लगी हैं। सचिव आपदा प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल हर्षिल में मौजूद 274 यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और उनकी आगे की यात्रा के लिए सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान,उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







