उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

धराली आपदा: दस दिन बाद भी मलबे में दबी उम्मीदें, आसमान से बरसता डर।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। धराली की भयावह आपदा को पूरे दस दिन बीत चुके हैं, लेकिन यहां के लोगों की ज़िंदगी अब भी मलबे और खामोशी के बीच ठहरी हुई है। दर्द ऐसा, मानो समय ने ज़ख्मों को भरने से इंकार कर दिया हो।

आपदा दिन में काली रात का रूप धारण करके आई और मलवे में अपने साथ लोगो को बहा कर ले गई। गुम हुए लोग अब भी मलबे के नीचे दफन हैं। रेस्क्यू टीमें दिन-रात अपने हाथों में उम्मीद की मशाल लिए, पत्थरों और गाद के नीचे दबे जीवन की तलाश में जुटी हैं। गांव के आंगनों में आज भी किसी अपने की आहट का इंतज़ार, आंखों में एक आखिरी उम्मीद के साथ पनप रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  रहस्य पर से उठा पर्दा: नदी से बरामद हुआ पत्रकार राजीव प्रताप का शव

मगर आसमान अब भी मेहरबान नहीं हुआ। लगातार हो रही बारिश से नदी, गाड़ और गदेरे रौद्र रूप में हैं। हर तेज़ बहाव के साथ आसपास के घरों पर खतरा मंडरा रहा है। रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, और लोग अपने घर तक पहुंचने के लिए घंटों पैदल सफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने हरकीपैड़ी में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में व्यापारियों संग साझा की खुशी, स्वदेशी उत्पादों को भी बढ़ावा दिया

धराली त्रासदी को अपनी आंखों से देखने वाले लोग कहते हैं— “ऐसा मंजर हमने कभी नहीं देखा… सैलाब की लहरें घरों और होटलों को जड़ से उखाड़कर ले गईं, और पलक झपकते ही कई ज़िंदगियां मिट्टी में मिल गईं।”

तबाही के इस बीच प्रशासन अपने स्तर पर बिजली-पानी बहाल करने में जुटा है। वहीं, रेस्क्यू टीमें अब भी मलवे में दबे लोगों को तलाश रही हैं, शायद कोई चमत्कार हो जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बगोरी बनेगा ‘वाइब्रेंट विलेज’, सेब के बगीचे और पर्वतीय नजारों से सजेगा पर्यटन का नया केंद्र

इस सबके बीच, हर्षिल-धराली में हो रही अतिवृष्टि ने नई चिंता खड़ी कर दी है। भागीरथी नदी में बनी झील प्रशासन के लिए एक और चुनौती है। टीमें चौकस हैं, ताकि पानी को नियंत्रित तरीके से छोड़ा जा सके और किसी नई त्रासदी को टाला जा सके।

धराली आज सिर्फ एक जगह का नाम नहीं, बल्कि दर्द, साहस और उम्मीद की अधूरी कहानी बन चुका है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान,उत्तरकाशी।