उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

धराली आपदा पीड़ितों को मिली त्वरित राहत, सीएम धामी ने शुरू कराया मुआवज़ा वितरण का रोडमैप

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत उपलब्ध कराई गई है। प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े एवं आवश्यक सामग्री प्रदान की गई है।

मकान, ज़मीन, खेती और अन्य नुकसान के मुआवजे का आकलन प्रारंभ हो चुका है और अगले दो से तीन दिनों में मुआवज़े का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भटवाड़ी मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, ड्राइवर समेत चार घायल

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता घाटी में फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकालना थी, जिसे लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही घर, खेत-खलिहान, कृषि और अन्य नुकसान का विस्तृत सर्वे जारी है, ताकि शेष मुआवज़ा शीघ्र उपलब्ध कराया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  जनता भी कर सकेगी सीधे शिकायत – हेल्पलाइन और WhatsApp नंबर से दर्ज होगा मिलावट का मामला

प्रभावित परिवारों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन, राशन, आपातकालीन लाइट, कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है। गांव में बिजली एवं नेटवर्क की व्यवस्था बहाल कर दी गई है और सड़क को भी शीघ्र आवागमन हेतु सुचारू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  परीक्षा केंद्र से प्रोफेसर तक… फिर सोशल मीडिया तक! यूकेएसएसएससी पेपर लीक की पूरी कहानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।