उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

धराली में तबाही के बाद जाँच का बड़ा ऑपरेशन शुरू! जानिए टीम ने क्या देखा…

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।धराली आपदा के मलबे और तबाही के बीच बुधवार को एक खास मिशन लेकर पहुँची विशेषज्ञों की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।


शासन द्वारा गठित इस टीम में उत्तराखंड भूस्खलन शमन एवं प्रबंधन केंद्र (ULMMC) के निदेशक शांतनु सरकार, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI) रुड़की के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. डी. पी. कानूनगो, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) के निदेशक रवि नेगी, वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार और ULMMC के प्रधान सलाहकार मोहित कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़वाली में बोले पीएम मोदी, “दीदी भूली-दाणा स्याणा” — उत्तराखंड को दी ₹8260 करोड़ की योजनाओं की भेंट

टीम ने धराली में आपदा से प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान की गहराई को समझा और मलबे की प्रवृत्ति, फैलाव और संभावित कारणों की पड़ताल की। खीरगाड़ के प्रवाह क्षेत्र से लेकर मलबे के प्रसार तक—हर हिस्से की तस्वीरें और नमूने जुटाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रगतिशील भोजन माताओं ने उठाई आवाज़, दशकों की उपेक्षा पर किया प्रदर्शन।

विशेषज्ञों ने स्थानीय निवासियों से भी बातचीत कर घटना के चश्मदीद बयान सुने, ताकि इस आपदा के पीछे छिपी असली वजह को वैज्ञानिक तरीके से उजागर किया जा सके। टीम का स्थलीय निरीक्षण गुरुवार को भी जारी रहेगा, और उम्मीद है कि इसके बाद आपदा के कारणों पर एक स्पष्ट रिपोर्ट सामने आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  स्पिरिचुअल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ बनेगा उत्तराखण्ड — सीएम धामी ने पीएम के विज़न पर बनाई ठोस कार्ययोजना

रिपोर्ट:कीर्ति निधि साजवान, उत्तरकाशी।