
उत्तरकाशी।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन और नशामुक्त अभियान के तहत धरासू पुलिस टीम ने राजस्व विभाग के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की। रविवार को चौकी गेंवला एवं बनचौरा क्षेत्रान्तर्गत सड़क किनारे उगी अवैध भांग की खेती को नष्ट किया गया।
संयुक्त टीम ने लगभग 7 नाली (0.14 हेक्टेयर) भूमि पर फैली अवैध भांग की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और समाज को नशामुक्त बनाने की अपील की।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अवैध खेती पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में नशे की जड़ें समाप्त करना और युवाओं को इसके चंगुल से बचाना है।
रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







