उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

धरासू पुलिस ने ₹1.92 लाख कीमत के 16 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को लौटाए

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। धरासू थाना पुलिस ने एक बार फिर जनसेवा की मिसाल पेश की है। थाना पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल की तलाश में की गई मेहनत के बाद लगभग ₹1.92 लाख कीमत के 16 स्मार्टफोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिए।

खोये हुए इन मोबाइलों की शिकायतें मालिकों ने सीईआईआर (CEIR) पोर्टल पर दर्ज कराई थीं। बीते दो सप्ताह में धरासू पुलिस ने सभी मोबाइल फोन ट्रेस कर बरामद किए और नियमानुसार संबंधित स्वामियों को सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में भड़का विरोध, हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी और हेट स्पीच पर कार्रवाई की उठी मांग

सीईआईआर पोर्टल बना आमजन का सहारा

मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए शुरू किया गया CEIR Portal (Central Equipment Identity Register) लगातार लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है। पुलिस स्तर पर इस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल खोजे जा रहे हैं और मालिकों तक पहुँचाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जनता बेहाल, सत्ता मालामाल — उत्तराखंड स्थापना दिवस पर समाजवादी लोकमंच का जन सम्मेलन 9 नवंबर को

पुलिस की अपील

धरासू पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन खो जाता है तो वह CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज करना न भूलें। इसके लिए मोबाइल की खरीद रसीद, पहचान पत्र और मिसिंग रिपोर्ट जैसे आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ता उत्तराखंड — सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में ₹85.14 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस कार्यवाही से न केवल गुमशुदा मोबाइल मालिकों को राहत मिली है, बल्कि पुलिस की विश्वसनीयता और जनता के प्रति जिम्मेदारी भी और मजबूत हुई है।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।