उत्तराखंडदेहरादून

धामी सरकार को पेंशन देनी है तो इज्जत से दो वरना भीख मंगिया पेंशन नहीं चाहिए–राज्य आंदोलनकारी धीरेन्द्र प्रताप।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।धीरेंद्र प्रताप ने धामी सरकार पर हमला बोला है।वह आंदोलनकारी को 4 महीने से पेंशन न मिलने से पर नाराज हैं।जिस कारण उन्होंने धामी सरकार पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा है कि पेंशन देनी है तो इज्जत से दो वरना भीख मंगिया पेंशन नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा है कि वाह रे धामी सरकार हमारे बहुत से आंदोलनकारी अभी तक चिन्हहित नही हुऐ है इसके अलावा जो चिन्हहित हुए है उन्हे भी बार बार परेशान किया जा रहा है चार चार महीने तक भिखमांगो की तरह 45 सौ रु० पेंशन मे भी हर तीन चार महीने मे कभी आधर कार्ड पति पत्नी की फोटो आदि डॉक्यूमेंट कभी डी,एम कार्यालय से मांगे जा रहे है।अब मुझे जानकारी मिली कि ट्रेजरी वाले भी यह सब जमा करने की बात कर रहे है यह सब परेशान करने वाली बात है इस प्रकार से परेशान करने तथा आंदोलन मे ज्यादतियां सहने वाले लोगो को एक बडा जन आंदोलन छेडने तथा कानूनी कार्यवाही के लिऐ मजबूर किया जा रहा है मै सभी चिन्हित आंदोलनकारियों से अपील करना चाहूंगा कि हमें यह भिखमंगी पेशन नही चाहिए। आंदोलनकारी पेंशन के लिए संघर्ष के लिये तैयार हो जाये अगर राज्य प्राप्ति के लिए संघर्ष कर सकते हैं तो अपनी आंदोलन के दौरान खोई हुई छति पूर्ति के,लिए भी लड़ सकते हैं और जिसके परिणाम धामी सरकार को भारी पड सकते है।इसलिए धामी सरकार बख्त,रहते समल जाओ।

यह भी पढ़ें 👉  आयकर पोर्टल की खामियों से करदाता परेशान, समयसीमा बढ़ाने की उठी मांग