उत्तराखंडदेहरादून

धीरेंद्र प्रताप का बड़ा बयान — लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत दें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत को भारतीय जनता पार्टी की “उलटी गिनती की शुरुआत” करार दिया है।

धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी धर्मपत्नी की करारी हार इस बात का साफ संकेत है कि जनता अब परिवारवाद और भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा, “लैंसडाउन में जिस तरह से दिलीप रावत ने रिश्तेदारों को बढ़ावा देकर पारिवारिक राजनीति को हवा दी और कमीशनखोरी को संरक्षण दिया, उसका जवाब जनता ने अब अपने मत से दे दिया है।”

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर - बागेश्वर रेल लाइन पर केंद्र ने मांगी राज्य की सहमति

धीरेंद्र प्रताप ने नैतिकता का हवाला देते हुए दिलीप रावत से तत्काल विधानसभा से इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा, “यदि उनमें थोड़ी भी नैतिक जिम्मेदारी बची है तो उन्हें अब पद पर बने रहने का कोई हक नहीं।”

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त हुए मुख्य सचिव, मनसा देवी समेत 5 मंदिरों का होगा विश्लेषण

इसके साथ ही धीरेंद्र प्रताप ने अल्मोड़ा में कांग्रेस की शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी है। उन्होंने दुख जताया कि कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी उमा बिष्ट वेंटिलेटर पर हैं, अन्यथा भाजपा की हार और भी बड़ी होती।