उत्तराखंडगढ़वालचमोली

नंदा देवी राजजात यात्रा 2025: सुरक्षा को लेकर चमोली पुलिस पूरी तरह सतर्क

ख़बर शेयर करें

चमोली। आगामी नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर चमोली पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने बताया कि यह यात्रा हिमालय के दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरने वाली अत्यंत लंबी और चुनौतीपूर्ण पैदल यात्रा है।

एसपी पँवार ने कहा कि इस महायात्रा को सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न कराना प्रशासन और जनता दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने स्थानीय ग्रामवासियों से अपील की कि जो लोग यात्रा में स्वयंसेवक या एसपीओ के रूप में सहयोग देना चाहते हैं—चाहे वे पूर्व सैनिक हों, एसएसबी गोरिल्ला प्रशिक्षित हों या अन्य उत्साही युवा—उनके योगदान को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए शामिल होने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट पार्क में गाइड की शर्मनाक हरकत! विदेशी मेहमानों को ऑफर किया तंबाकू, सफारी में सोता रहा ‘नेचर गाइड’

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि कई स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस चौकियों और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की मांग की है। इस पर जिलाधिकारी के साथ चर्चा हो चुकी है और कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री राज्य आंदोलनकारियों के सम्मेलन में नहीं पहुंचे, आंदोलनकारियों में गहरा रोष, सम्मान समारोह का किया बहिष्कार का ऐलान
पुलिस अधीक्षक, सुरजीत सिंह पँवार

एसपी ने आगे कहा कि यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और यातायात व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौतियाँ होंगी। इन व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संपूर्ण मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है और परिस्थितियों के अनुरूप ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, जिन्होंने किया कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन

अधिकारियों का भरोसा: यात्रा पूरी तरह सुरक्षित होगी और जनता का सहयोग इसमें निर्णायक भूमिका निभाएगा।