उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटनमनोरंजन

नए साल पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल ढाबे और रेस्टोरेंट श्रम अनुभाग द्वारा दी गई अनुमति।

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड सरकार पर्यटन और शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत् है तो वहीं नए साल का जश्न मनाने के लिए आने वाले सैलानियों की व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दे रही है।जिसके मद्देनजर नए साल पर होटल,रेस्टोरेंट और ढाबों को 24 घंटे खोलें रखने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस परेड-20 25 के लिये उत्तराखण्ड की ‘‘साहसिक खेल‘‘ पर आधारित झांकी का किया गया चयन

बता दे कि श्रम अनुभाग के उप सचिव शिव विभूति रंजन ने 24 घंटे दुकानों को खुला रखने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड दुकान और स्थापना (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम 2017 में किए गए प्रावधानों के अनुसार प्रदेश में रेस्टोरेंट, होटल और ढ़ाबा को 24 घंटे खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही इन प्रतिष्ठानों में दिन और रात्रि दोनों पालियों में सभी कर्मचारियों को शर्तों के आधार पर कार्य करने की भी अनुमति दी गयी है।