उत्तराखंडदेहरादून

नया गेट, नया मार्ग और नई उम्मीद—पीएम मोदी से आमने-सामने मिलेंगे आपदा प्रभावित

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान आपदा पीड़ितों से उनकी सीधी मुलाकात के लिए पहली बार स्टेट गेस्ट हाउस का नया गेट खोला गया है। यह वही गेट है, जिससे होकर आपदा प्रभावित लोग प्रधानमंत्री से आमने-सामने मिल सकेंगे।

स्टेट गेस्ट हाउस के पास एक विशाल पंडाल बनाया गया है, जहां प्रधानमंत्री आपदा पीड़ितों और आपदा वीरों से संवाद करेंगे। इसके बाद वह राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रबंधन से चारधाम यात्रा तक : सीएम धामी ने दिए कड़े निर्देश, जनता की सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता

नए मार्ग से होगी वीवीआईपी आवाजाही

गेस्ट हाउस तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाहिनी ओर कोठारी मोहल्ले को जोड़ने वाले नए मार्ग का इस्तेमाल किया जाएगा। इस गेट और मार्ग के शुरू होने से अब लोगों को एयरपोर्ट टर्मिनल की सुरक्षा प्रक्रिया और पास की औपचारिकताओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। बाहर से ही सीधे गेस्ट हाउस तक पहुंच संभव हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में बड़ा हादसा: बेकाबू ट्रक फोर्ड शोरूम में घुसा, लाखों की गाड़ियाँ चकनाचूर

सुरक्षा और पार्किंग की चाक-चौबंद तैयारी

नए गेट के पास पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए कोठारी मोहल्ले में जगह चुनी गई है और वहां झाड़ियां हटाकर साफ-सफाई कराई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने मैक्स हॉस्पिटल में जाकर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी का हाल जाना, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

ऐतिहासिक मौका

यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आपदा प्रभावित लोग एयरपोर्ट टर्मिनल की औपचारिकताओं के बजाय सीधे नए गेट से प्रवेश करेंगे। इससे मुलाकात की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाएगी।