उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

“नशा नहीं इलाज दो” की गूंज: महिला एकता मंच का ऐलान — 18 अगस्त को मालधन बंद

ख़बर शेयर करें

मालधनचौड़ (रामनगर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालधन से फिजिशियन डॉ. प्रशांत कौशिक और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना कौशिक के स्थानांतरण के विरोध में महिला एकता मंच ने चंद्रनगर क्षेत्र में बैठक आयोजित कर आगामी 18 अगस्त को मालधन बंद के आह्वान को सफल बनाने की रणनीति तय की।

बैठक में मंच की संयोजिका भगवती ने कहा कि वर्ष 2019 से क्षेत्र की जनता अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की बहाली के लिए संघर्षरत है, जिसके परिणामस्वरूप डॉक्टरों की नियुक्ति हुई थी। लेकिन अब सरकार ने इन डॉक्टरों का ट्रांसफर कर अस्पताल में इलाज के बजाय शराब की दुकान खोल दी है। इससे आहत होकर मंच ने “नशा नहीं, इलाज दो” अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर चारों धामों में विशेष पूजा सम्पन्न

ममता ने क्षेत्र में शराब के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता जताई और कहा कि सरकार ने मई में नवसृजित शराब की दुकानों को बंद करने का ऐलान किया था, लेकिन मालधन गोपाल नगर में खोली गई दुकान आज भी चालू है। साथ ही, अवैध शराब की बिक्री भी खुलेआम हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी रेंज में सनसनी : जंगल से मिला बाघ का शव, जांच में जुटा वन विभाग

देवी ने मांग की कि गोपाल नगर की नई शराब की दुकान को तुरंत बंद किया जाए और अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पर केंद्र-राज्य एकजुट: पीएम मोदी और अमित शाह ने धामी से की बात, हर संभव मदद का भरोसा

बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगों के समर्थन में बाजार, बैंक और शिक्षण संस्थान 18 अगस्त को बंद रहेंगे। इसके लिए 6 अगस्त से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजे गोपाल नगर से होगी।

बैठक में सरला देवी, पुष्पा, रेखा, ममता, कौशल्या, सरस्वती, देवी, रजनी समेत दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया और एकजुट होकर आंदोलन को जन आंदोलन का स्वरूप देने की शपथ ली।