
उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़कोट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बड़कोट क्षेत्र में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 735 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष दीपक कठेत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यमुनोत्री मुख्य मार्ग से पाली गांव जाने वाले तिराहे पर चेकिंग के दौरान राजकुमार (24 वर्ष), पुत्र रतनलाल, निवासी ग्राम पलेथा, बड़कोट को पकड़ा।
तलाशी में आरोपी के पास से 735 ग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना बड़कोट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह रावत, आरक्षी कांतिराम, हेड कांस्टेबल संजय, हेड कांस्टेबल रघुवीर और कांस्टेबल गौरव रावत शामिल रहे।
उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा और मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







