
हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी का आरोप, प्रशासन ने जांच का आश्वासन दिया
सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सितारगंज में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब छात्रा राजविंदर कौर पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज भवन की छत पर चढ़ गई। छात्रा ने महाविद्यालय प्रशासन पर उसका नामांकन पत्र गलत तरीके से निरस्त करने और हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना का गंभीर आरोप लगाया।
छात्रा राजविंदर कौर ने बताया कि उसने छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन ने उसका नामांकन रद्द कर दूसरे प्रत्याशी को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया। छात्रा का कहना है कि उसका पक्ष सुने बिना ही निर्णय ले लिया गया, जिससे उसे न्याय नहीं मिला।
राजविंदर के अनुसार, हाईकोर्ट ने 15 दिनों के भीतर मामले का निस्तारण करने के आदेश दिए थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया। उसने बताया कि 28 सितंबर और 18 अक्तूबर को उसने प्रत्यावेदन भी दिया था, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। निराश होकर उसने पेट्रोल लेकर छत पर चढ़ने का कदम उठाया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी समझाने-बुझाने के बाद छात्रा को नीचे उतारा। इसके बाद प्रशासन और छात्रा के बीच वार्ता का दौर चला।
इस संबंध में प्राचार्या डॉ. रेनू रानी बंसल ने कहा कि महाविद्यालय में गठित शिकायत निवारण प्रकोष्ठ दोनों पक्षों की सुनवाई करेगा। कानूनी सलाह लेकर हाईकोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें









 

 Subscribe Now
Subscribe Now




