उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

नारी शक्ति एवम बाल विकास जन जागृति समिति की बैठक एवं समिति पुनर्गठन किया गया।

ख़बर शेयर करें

रामनगर। नारी शक्ति एवम बाल विकास जन जागृति समिति की एक बैठक एक निजी मोटल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता शबाना सैफी और संचालन एडवोकेट पूरन चंद्र पांडे द्वारा किया गया।

बैठक में सर्व सम्मति से सभी सदस्यों द्वारा समिति का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया, और पुनर्गठन करते हुए समिति के चुनाव अधिकारी एवं विधिक सलाहकार पूरन चंद्र पांडे की देखरेख में सर्वसम्मति से अध्यक्ष शबाना सैफी,उपाध्यक्ष ( वरिष्ठ) मालवी दुआ,उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) हिना,उपाध्यक्ष (वरिष्ठ) मनु अग्रवाल,उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) डॉ नासिर हुसैन,सचिव फैजुल हक,उपसचिव विनोद रावत,कोषाध्यक्ष इंदु ध्यानी,प्रेस सचिव पूजा पटवाल,संगठन सचिव फिरोज अंसारी,विधिक सलाहकार पूरन चंद्र पांडे,विधिक सलाहकार संजीव अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य एवम कार्यकारिणी सदस्य अनु शर्मा को मनोनीत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के दूरस्थ वन क्षेत्र पूछड़ी नयी बस्ती में लगा 42 वां वस्त्र दान शिविर।

इसके साथ ही नई कार्यकारणी द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं बच्चो के विकास के लिए आगामी रूपरेखा तय की गई।महिलाओं के लिए फरवरी मार्च में पार्लर का फ्री कोर्स चिल्कीया और पीरुमदारा में चलाया जायेगा।