उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

नीलकंठ दर्शन से लौट रहे परिवार की कार पर गिरा विशाल बोल्डर, बाल-बाल बचे पति-पत्नी और मासूम बेटी

ख़बर शेयर करें

काली कुंड के पास हुआ हादसा, बोल्डर गिरने से कार क्षतिग्रस्त, मनीष को आईं मामूली चोटें

ऋषिकेश।नीलकंठ महादेव के दर्शन कर लौट रहा एक परिवार बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया। काली कुंड के पास लक्ष्मण झूला मार्ग पर पहाड़ी से अचानक एक बड़ा बोल्डर गिरकर चलती कार के अगले हिस्से पर आ गिरा। कार में अमरोहा निवासी मनीष अपनी पत्नी अंजू और 10 वर्षीय बेटी यशवी के साथ सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी से मिले रुद्रप्रयाग के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि,आत्मनिर्भर पंचायतों पर दिया जोर

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि मनीष को सिर्फ मामूली चोटें आईं और उनकी पत्नी व बेटी सुरक्षित रहीं। लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मनीष को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड प्रशासन में फेरबदल: कई IAS अधिकारियों के विभागों में बड़ा बदलाव

घटना के बाद बोल्डर और मलबा सड़क पर फैल जाने से नीलकंठ-लक्ष्मण झूला मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे जेसीबी मशीन की मदद से जल्द ही साफ कर वाहनों के लिए खोल दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पत्नी, जीजा और भाई ने मिलकर की राजमिस्त्री की हत्या, अमरूद के बाग में दफनाया राज।

थाना प्रभारी संतोष पैथवाल के अनुसार, समय पर राहत कार्य शुरू करने से बड़ा नुकसान टाल दिया गया।