उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल ओल्ड लंदन हाउस में फिर लगी आग, फर्नीचर कारोबारी को लाखों का नुकसान

ख़बर शेयर करें

दो माह पहले इसी बिल्डिंग में बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हुई थी

नैनीताल। शहर के मल्लीताल मोहन को चौराहे के समीप स्थित ऐतिहासिक हेरिटेज भवन ‘ओल्ड लंदन हाउस’ में रविवार देर रात फिर से आग लग गई। करीब दो माह बाद दोबारा भड़की इस आग ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया। हादसे में कनौजिया फर्नीचर प्रतिष्ठान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बैंक समेत भवन के अन्य हिस्सों को बचा लिया गया।

रात 2:30 बजे मचा हड़कंप

बीती रात करीब ढाई बजे ओल्ड लंदन हाउस के उस हिस्से में आग लगी जो 27 अगस्त के अग्निकांड में बच गया था। चंद ही मिनटों में आग की लपटें आसमान छूने लगीं। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए, साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले—“सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्यम बनाएं

हाईड्रेंट में पानी का दबाव न होने से हुई मुश्किल

सूचना पर दमकल वाहन तो मौके पर पहुंच गया, लेकिन फायर हाईड्रेंट में पानी का प्रेशर न होने से आग बुझाने में भारी दिक्कतें आईं। नाराज़ स्थानीय लोगों ने इसको लेकर हंगामा भी किया। आखिरकार पुलिस, दमकल कर्मियों और स्थानीय युवकों की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 4:30 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली

फर्नीचर कारोबारी को भारी नुकसान

आग से गोविंद कनौजिया के फर्नीचर प्रतिष्ठान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। राहत-बचाव में शामिल पवन व्यास ने बताया कि यदि पंप में पर्याप्त पानी का दबाव होता तो आग पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सकता था।

दो माह में दूसरी बड़ी आग, उठे सवाल

गौरतलब है कि 27 अगस्त को इसी बिल्डिंग में भीषण आग से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। अब दो माह के भीतर फिर आग लगने की घटना ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन शहर में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ जारी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं—कहा, प्रकाश का पर्व लाए हर घर में खुशहाली और समृद्धि

अपडेट:–तीन दुकानें आग की भेंट, दमकल टीम ने काबू पाया
शहर के व्यस्त इलाके में आग की तेज लपटों ने तहलका मचा दिया। आग की चपेट में आने से करीब तीन दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई। पुलिस अधीक्षक सिटी, डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि दमकल कर्मियों की तत्परता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे अन्य आस-पास की दुकानों और संपत्ति को नुकसान से बचाया जा सका।