
देहरादून/नैनीताल।भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को जनपद नैनीताल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बिजली गिरने और भू-स्खलन का खतरा
पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को नैनीताल जिले के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने,नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने और संवेदनशील इलाकों में भू-स्खलन की संभावना है।
स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं, कि जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक),तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र 25 अगस्त को बंद रहेंगे।हालांकि, यह आदेश उन आवासीय शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होगा जहां छात्र-छात्राओं की शिक्षा और आवासीय सुविधा एक ही परिसर में उपलब्ध है।
शिक्षकों के लिए विशेष निर्देश
शिक्षकों और स्टाफ को सिर्फ अत्यावश्यक स्थिति में ही विद्यालय बुलाया जाएगा।दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले शिक्षकों को अनावश्यक रूप से विद्यालय न बुलाने के निर्देश दिए गए हैं।
कड़ा अनुपालन होगा अनिवार्य
मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







