उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल में भीषण आग: ऐतिहासिक ‘ओल्ड लंदन हाउस’ धधक कर राख

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। बुधवार देर रात नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक ओल्ड लंदन हाउस अचानक भीषण आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों-दुकानों को लेकर भयभीत हो उठे।

आग की भयावह तस्वीर

लकड़ी से बने इस पुराने भवन ने चंद मिनटों में आग को अपने कब्जे में ले लिया। चारों ओर धुआं और लपटें फैल गईं, जिन्हें दूर से भी साफ देखा जा सकता था। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ऐतिहासिक धरोहर को भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में उग्र हुआ शिक्षक आंदोलन, बीईओ कार्यालय घेराव–सैकड़ों शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

दमकल विभाग की देर से पहुंच

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग धीरे-धीरे भड़की और सूचना तुरंत दमकल को दी गई। लेकिन दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया। इस बीच स्थानीय लोग बाल्टी, पाइप और होटल-दुकानों में रखे फायर एक्स्टिंग्युशर से आग बुझाने की कोशिश करते रहे, मगर आग ने पूरे भवन को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: खिचड़ी नदी में फंसी पर्यटकों की कार, ग्रामीणों ने दिखाया साहसिक जज़्बा

मकान मालिक परिवार सुरक्षित

ओल्ड लंदन हाउस में अलग-अलग हिस्सेदार रहते हैं। इतिहासकार अजय रावत के परिवार के सदस्य निखिल और उनकी माता घटना के समय मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। हालांकि, एक महिला के अंदर फंसे होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।

प्रशासन अलर्ट, घर खाली कराए

आग के तेजी से फैलते ही पुलिस-प्रशासन ने एहतियातन आसपास के घरों को खाली कराना शुरू किया और पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कराई। पोस्ट ऑफिस मार्ग स्थित हाइड्रेंट से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास जारी है। खबर लिखे जाने तक आग पर आंशिक रूप से ही काबू पाया जा सका था।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक:नैनीताल ओल्ड लंदन हाउस भीषण अग्निकांड में 85 वर्षीय महिला की जल कर मौत

आशंका और जांच

स्थानीय लोगों के अनुसार, इन दिनों भवन में वेल्डिंग का काम चल रहा था, जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आग के असली कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा।