उत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमगढ़वाल

पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, भेजा जेल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी के मनेरी से हिला देने वाली वारदात – आर्थिक तंगी और विवाद ने छीनी एक मासूम ज़िंदगी

उत्तरकाशी।ज़िले के मनेरी क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्राम बयाणा निवासी विष्णु चौहान (33) ने अपनी पत्नी वर्षा (28) की बेरहमी से हत्या कर दी।

सूचना मिलते ही मनेरी पुलिस मौके पर पहुँची और वर्षा को शौचालय से गम्भीर हालत में बाहर निकाला। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वन शहीद दिवस: कार्बेट में गूंजा शहादत का जज़्बा

हत्या का सिलसिला और गिरफ्तारी

मृतका के पिता चत्तर सिंह पंवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के आदेश पर, पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार और प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल के नेतृत्व में विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विष्णु चौहान को गाँव के पास से धर दबोचा।पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि खेती-बाड़ी और आर्थिक तंगी को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ। गुस्से में उसने पहले दरांती से हमला किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आपदा पर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान,प्रधानमंत्री ने किया देहरादून का दौरा, 1200 करोड़ रुपये की सहायता पैकेज की घोषणा

पहले भी गया था जेल

गौर करने वाली बात यह है कि मार्च 2025 में भी विष्णु शराब पीकर पत्नी से मारपीट के आरोप में जेल जा चुका था। उस समय भी पुलिस ने उसे BNSS की धारा 170 में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल की जंग: बाघ के हमले में घायल हाथिनी की मौत, कार्बेट में दो दिन तक चला बचाव अभियान

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

  1. व0 उ0 नि0 सुखपाल सिंह
  2. हे0 का0 सतीश भट्ट
  3. का0 काशीष भट्ट

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।