उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

पत्रकार की रहस्यमयी गुमशुदगी पर चिंता गहराई, प्रेस क्लब और पत्रकार संघ ने डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। जिले के यूट्यूबर पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की रहस्यमयी गुमशुदगी को लेकर पत्रकार जगत में गहरी बेचैनी और चिंता का माहौल है। शनिवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजी सेमवाल और पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेक सजवान के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिला और ज्ञापन सौंपकर मामले की त्वरित जांच व शीघ्र बरामदगी की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  दीदी की डांट से नाराज़ होकर घर से निकला नाबालिग, 24 घंटे में पुलिस ने ढूंढ निकाला

पत्रकारों ने कहा कि किसी पत्रकार का अचानक लापता हो जाना केवल एक परिवार के लिए पीड़ा का विषय नहीं, बल्कि समाज और लोकतंत्र की चौथी कड़ी के लिए भी गंभीर चिंता का कारण है। उन्होंने प्रशासन से मामले की गहन जांच कर हर पहलू का खुलासा करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 127 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति

जिलाधिकारी और एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और हर संभावित पहलू पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने देहरादून में सेवा पखवाड़ा प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, जनजागरूकता व जनसेवा को दिया बढ़ावा

इस मौके पर संरक्षक राजेंद्र भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त धिल्डियाल, उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल,जगमोहन चौहान, सुरेंद्र पाल सिंह परमार और मोहन सिंह राणा भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।