
रामनगर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार व राशन डीलर श्यामलाल के आकस्मिक निधन पर नगर के पत्रकारो, राशन विक्रेताओ व राजनीतिज्ञो ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शांति की हेतू ईश्वर से प्रार्थना की है।

मौहल्ला भवानीगंज निवासी वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्यामलाल का बुधवार की रात्रि अचानक स्वास्थ खराब होने पर उन्हे सयुंक्त चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहाॅ देर रात्रि उन्होने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। गुरूवार को उनके पैतृक निवास मालधन मे उनका अंतिम संस्कार किया गया जहाॅ उनके पुत्र हर्षित कोहली व सूजल ने उन्हे मुखाग्नी दी।
स्व. श्यामलाल के निधन पर विनोद पपनै, हरीश भट्ट, डाॅ. जफर सैफी, गणेश रावत, जीवन कुमार, आसिफ इकबाल, त्रिलोक रावत, राजू वर्मा, सलीम मलिक, राजीव अग्रवाल, चंचल गोला, नाजिम सलमान, जुगेश अरोड़ा बंटी, चन्द्रसैन कश्यप, नौशाद सिद्दीकी, रोहित गोस्वामी, गिरीश पांडे, चन्द्रशेखर जोशी, नितेश जोशी, कैलाश सुयाल, नदीम वारसी, मौ. कैफ खान, विक्की कश्यप, नसीम खान, रागिब खान, अनिल अग्रवाल खुलासा, खुशाल रावत, गोविंद पाटनी, अमित बेलबाल, दानिश खान, मौ. उस्मान, नवीन पोखरियाल, गणेश गगन, रोहित भट्ट, सिद्वार्थ पपनै, शमीम दुर्रानी, उधम सिंह राठौर, शब्बू खान, असलम सिद्दीकी, अरबाज खान, रूबीना सैफी, रोशनी पांडे, रूमाना परवीन, मंयक मैनाल, कार्तिक बिष्ट, नावेद सैफी आदि मीडियाकर्मियो सहित आर्दश राशन बेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा, नगराध्यक्ष उस्मान सिद्दीकी, पूर्ति निरीक्षक दीप चन्द्र बेलबाल, निवर्तमान ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी आदि सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनो से जुड़े लोगो ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







