उत्तराखंडदेहरादून

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, देहरादून में होगी भव्य कृषक गोष्ठी

ख़बर शेयर करें

देहरादून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी शनिवार, 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें देहरादून भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी सख्त: अपात्रों को आवास योजना का लाभ नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई

देहरादून में इस उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में एक विशाल कृषक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे, हरबंश कपूर मैमोरियल कम्युनिटी हॉल, गढ़ी कैन्ट में आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी

इस गोष्ठी में प्रधानमंत्री के वाराणसी कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारण किया जाएगा, जिसे उपस्थित किसान सीधे देख सकेंगे।

कृषि मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय सांसद, विधायक, विभिन्न जनप्रतिनिधि, कृषि और रेखीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। बड़ी संख्या में किसान भाइयों की भागीदारी से यह आयोजन एक कृषि पर्व का रूप लेगा।