
देहरादून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह आपदा से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और देहरादून में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
मंगलवार को पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था। अब उत्तराखंड में भी वह हालात का जायज़ा लेने आ रहे हैं।
सरकार और प्रशासन ने पीएम के दौरे को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को परखना शुरू कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी शाम करीब 4 बजे देहरादून पहुंच सकते हैं, हालांकि पीएमओ से अभी पूरा कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।
इधर, 11 से 13 सितंबर तक नैनीताल में प्रस्तावित प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी का चिंतन शिविर स्थगित कर दिया गया है। नियोजन सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। शिविर के स्थगन का कारण भले ही “अपरिहार्य कारण” बताया गया हो, लेकिन इसे पीएम मोदी के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







