उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

पुल के नीचे महिला का शव मिलने से सनसनी, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू।

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। मनेरा क्षेत्र में दिलसौड़ पुल के नीचे शनिवार को एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुबह स्थानीय लोगों ने पुल के नीचे एक महिला को पड़ा देखा और तुरंत एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) टीम को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला-दुर्गम क्षेत्रों में तैनात वन कर्मियों को मिलेगा आवासीय भत्ता

एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) और एम्बुलेंस को भी सूचना देकर बुलाया गया। प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वैज्ञानिक संस्थानों के समन्वय के लिए बनेगा संगठित प्लेटफॉर्म: आनंद बर्द्धन

मृतका की पहचान सरोजनी देवी (58 वर्ष) पत्नी बच्चन सिंह पंवार, निवासी ग्राम धराली, हाल निवासी बड़ेथी के रूप में हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शव पानी से निकाल लिया गया है।शव की शिनाख्त होने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द — न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी आयोग की अंतरिम रिपोर्ट के बाद सरकार का बड़ा फैसला

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी।