उत्तराखंडदेहरादून

पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह के निधन पर सीएम धामी ने व्यक्त किया गहरा शोक, कहा—जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरी उतरीं

ख़बर शेयर करें

देहरादून।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली की पूर्व विधायक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी शाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करते हुए शोकाकुल परिवारजनों, समर्थकों और शुभचिन्तकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें 👉  हर्षिल-धराली त्रासदी: डीजीपी दीपम सेठ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली

अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्व० मुन्नी दीदी एक संघर्षशील एवं जनहित के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि रहीं, जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया। अपने कार्यकाल में उन्होंने क्षेत्र के विकास, विशेषकर ग्रामीण बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण की मजबूती के लिए निरन्तर प्रयास किये। उनकी सरलता, सहज उपलब्धता और जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण ने उन्हें क्षेत्रवासियों के बीच एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया। उनका असमय निधन उत्तराखण्ड की राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में एक अपूरणीय क्षति है।