उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

पेपर लीक पर फूटा गुस्सा: लखनपुर क्रांति चौक पर धरने की तैयारी, कल गूंजेगी युवाओं की आवाज़

ख़बर शेयर करें

रामनगर।लगातार हो रहे पेपर लीक घोटालों ने युवाओं और बेरोजगारों के भविष्य पर गहरी चोट पहुंचाई है। इसी मुद्दे पर अब आम जनता और विभिन्न सामाजिक–राजनीतिक संगठन सड़कों पर उतरने जा रहे हैं।

नौजवानों के भविष्य से हो रहे इस खुले खिलवाड़ के खिलाफ और उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर 25 सितंबर, गुरुवार को प्रातः 10 बजे लखनपुर क्रांति चौक पर विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  पैरोल से फरार शातिर आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे, देहरादून से गिरफ्तार

धरने में शामिल होने की अपील उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रूहेला, किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती, समाजवादी लोकमंच के मुनीष कुमार, आईसा के सुमित तथा पछास से रवि ने की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने संतृप्तिकरण बिंदुओं की समीक्षा कर दिए विभागों को सख्त निर्देश

उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी और संरक्षण में बार-बार पेपर लीक होना युवाओं के साथ विश्वासघात है। अब समय आ गया है कि हर नागरिक आगे बढ़कर छात्रों के आंदोलन का हिस्सा बने और इस अन्यायपूर्ण व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करे।