उत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमगढ़वाल

पैरोल से फरार शातिर आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे, देहरादून से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। जनपद पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पैरोल से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को दबोच लिया है। अभियुक्त वर्ष 2020 से कानून की आंखों में धूल झोंकते हुए फरारी का जीवन जी रहा था।

जानकारी के अनुसार, अभियुक्त कीर्तीलाल पुत्र शिवदास निवासी पुजार गांव, पट्टी धनारी डुंडा (उत्तरकाशी) को कोरोना काल के दौरान माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार नई टिहरी से पैरोल पर छोड़ा गया था। लेकिन पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद उसने आत्मसमर्पण नहीं किया और लापता हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान किया सार्वजनिक उपक्रमों/निगमों/निकायों में कार्यरत कार्मिकों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते का अनुमोदन

फरारी के चलते वर्ष 2021 में उसके विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया, यहां तक कि उसके घर की कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी थी। इसके बावजूद आरोपी चकमा देकर पुलिस की पकड़ से दूर रहा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी कैंची धाम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण में कोतवाली उत्तरकाशी एवं थाना धरासू की संयुक्त टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला के नेतृत्व में पुलिस ने सुरागरसी व पतारसी कर सटीक सूचना जुटाई और अंततः 21 सितंबर 2025 को देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र से उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त अत्यंत शातिर प्रवृत्ति का है, जो लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग स्थानों पर काम कर रहा था। उस पर उत्तरकाशी के साथ-साथ जनपद पौड़ी गढ़वाल (कोटद्वार) में भी चोरी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट पार्क में गाइड की शर्मनाक हरकत! विदेशी मेहमानों को ऑफर किया तंबाकू, सफारी में सोता रहा ‘नेचर गाइड’

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम की सराहना की और टीम को ₹5000 इनाम देने की घोषणा की।

गिरफ्तारी टीम में शामिल

उपनिरीक्षक प्रकाश राणा, चौकी प्रभारी डुंडा

हेड कांस्टेबल गजपाल

हेड कांस्टेबल महिमाल