उत्तराखंडक्राइमगढ़वालपौड़ी गढ़वाल

पौड़ी आत्महत्या कांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार और आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

मुख्य आरोपी हिमांशु चमोली पहले ही जेल भेजा जा चुका, अब शुभंम खण्डूरी, गौरव काम्बोज, विकास शाह और अभिषेक गैरोला को भी पुलिस ने दबोचा

पौड़ी गढ़वाल।जनपद के ग्राम तलसारी निवासी युवक जितेन्द्र कुमार की आत्महत्या मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पहले मुख्य आरोपी हिमांशु चमोली को सलाखों के पीछे भेजने के बाद अब पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया औद्योगिक विकास तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के शासनादेशों के संकलन का विमोचन

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम शुभंम खण्डूरी, गौरव काम्बोज, विकास शाह और अभिषेक गैरोला बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद इन सभी को हिरासत में लिया और कोर्ट में पेश कर आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बना मेडिकल एजुकेशन हब: हर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना साकार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार मामले की गहनता से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘आदर्श चम्पावत’ लोगो का विमोचन

इस तेजी से हुई कार्रवाई ने इलाके में साफ संदेश दे दिया है कि पुलिस किसी भी तरह से अपराधियों को बख्शने के मूड में नहीं है।