
गुलदार ने झोपड़ी से 3 वर्षीय मासूम को उठाया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कुछ ही सेकंड में बच्चा जंगल ले जाया गया
मां बेहोश, पिता सदमे में
पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण मिलकर कर रहे हैं सर्च ऑपरेशन
पूरे इलाके में फैली दहशत, गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग
पौड़ी गढ़वाल।जिले में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के बीच फैला डर अब खौफ में बदल चुका है। शुक्रवार देर शाम सतपुली क्षेत्र में घटित एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया।
रात करीब 8 बजे, नगर पंचायत सतपुली में नेपाली मूल के मजदूर परिवार की झोपड़ी के बाहर खेल रहे 3 वर्षीय मासूम विवेक ठाकुर पर गुलदार ने हमला बोल दिया। देखते ही देखते गुलदार बच्चे को अपने जबड़ों में दबाकर अंधेरे जंगल की ओर भाग निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार—
“गुलदार अचानक झोपड़ी के पास आया और पलक झपकते ही मासूम को उठा ले गया। पूरी घटना इतनी तेज़ थी कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया।”
घटना के बाद मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो रही है और अपने बच्चे का नाम पुकार रही है। पिता सदमे में हैं। मजदूरी करके किसी तरह गुजारा कर रहे इस परिवार पर मानो आसमान टूट पड़ा है।
प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
वन विभाग और स्थानीय लोग भी बच्चे की तलाश में जुटे हैं। लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
इधर, पूरे क्षेत्र में गहरी दहशत का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि गुलदार को तुरंत नरभक्षी घोषित कर उसका शिकार किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी और मासूम की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है।
सतपुली और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से गुलदार की सक्रियता बढ़ी है। आए दिन ग्रामीणों और मजदूरों के बीच इसके दिखने की खबरें आती रहती हैं। लेकिन अब जब एक मासूम को झोपड़ी से उठा ले जाने की घटना सामने आई है, तो लोगों की नींद हराम हो गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







