उत्तराखंडकुमाऊंपिथौरागढ़

प्रशासनिक अधिकारियों पर बरसे धारचूला विधायक हरीश धामी

ख़बर शेयर करें

विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर की कठोर कार्रवाई की मांग, कहा– बीमार मरीजों की जिंदगी दांव पर

पिथौरागढ़। आपदा से जूझ रहे पिथौरागढ़ जनपद में सड़क मार्ग बंद होने से इलाज के अभाव में बीमार ग्रामीण परेशान हैं। इस पर नाराज़गी जताते हुए धारचूला विधायक हरीश धामी ने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी मुनस्यारी और धारचूला के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता से सीधा संवाद: मुख्यमंत्री धामी ने तहसील दिवस को बनाया जनसमस्याओं का समाधान मंच

विधायक धामी ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि नामिक, धामीगांव और सोबला जैसे दुर्गम क्षेत्रों में गंभीर बीमार मरीजों को तुरंत पिथौरागढ़ लाना जरूरी था। इस संबंध में उन्होंने सुबह 11 बजे संबंधित अधिकारियों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने की बात की और लिखित पत्र भी भेजा, लेकिन दोपहर 2 बजे तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें 👉  सेवा पखवाड़े में रक्तदान शिविर, 70 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ईको विकास समितियों को मिला 1.14 करोड़ से अधिक का सहयोग।

धामी का आरोप है कि दोबारा संपर्क करने की कोशिश पर भी न तो जिलाधिकारी और न ही उप जिलाधिकारी धारचूला व मुनस्यारी ने फोन उठाया। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार का हनन बताया।

विधायक का कहना है कि पहले भी विधानसभा सत्र में अधिकारियों की मनमानी का मुद्दा उठाया गया, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने के कारण प्रशासनिक उदासीनता लगातार बढ़ रही है। इससे जनप्रतिनिधियों के लिए जनता की समस्याओं का समाधान कर पाना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जसपुर में दरिंदगी का शिकार बनी आठवीं की छात्रा, गन्ने के खेत में मिला लहूलुहान शव

धामी ने मांग की है कि विधानसभा अध्यक्ष तत्काल संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में किसी भी जनप्रतिनिधि की अनदेखी न हो।