उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

प्रेस क्लब उत्तरकाशी की कथित नई कार्यकारिणी गठन का गलत जानकारी फैलाने का आरोप,प्रेस क्लब अध्यक्ष चिरंजीवी सेमवाल ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी। प्रेस क्लब उत्तरकाशी में कथित नई कार्यकारिणी गठन को लेकर कुछ लोगों द्वारा असंवैधानिक ढ़ग से गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है। प्रेस क्लब उत्तरकाशी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस विवाद को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और इसे सुलझाने के लिए कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष चिरंजीवी सेमवाल ने बताया कि कथित पत्रकार संघ के कुछ पदाधिकारी भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पदाधिकारी प्रेस क्लब के सदस्य नहीं हैं, फिर भी उन्होंने आज मंगलवार को अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए मनोनयन किया है। जबकि प्रेस क्लब उत्तरकाशी द्वारा वर्ष 2022 में प्रेस क्लब के संविधान के मुताबिक विभिन्न पदों के लिए चुनाव संपन्न किए जा चुके हैं, जिसका कार्य काल वर्ष 2027 तक है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब उत्तरकाशी एक पंजिकृत संस्था है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।

प्रेस क्लब उत्तरकाशी के चिरंजीवी सेमवाल ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों द्वारा इस चुनाव प्रक्रिया और परिणामों को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है, जिससे क्लब के सदस्यों में असंतोष और विवाद उत्पन्न हो गया है। प्रेस क्लब उत्तरकाशी के अध्यक्ष और सदस्यों ने इस विवाद को गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि गलत जानकारी फैलाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि प्रेस क्लब की गरिमा और विश्वसनीयता बनी रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 28 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने जा रहे 72 प्रतिभागियों को फ्लैग ऑफ किया

अध्यक्ष प्रेस क्लब उत्तरकाशी चिरंजीव सेमवाल जिला मुख्यालय से बाहर होने पर उन्हें मंगलवार देर सायं ओनलाइन बैठक की है। बैठक में प्रेस क्लब उत्तरकाशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर दत्त घिल्डियाल, उपाध्यक्ष हेमकांत नौटियाल, महासचिव दिगवीर बिष्ट, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, सचिव रवि रावत, वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र भट्ट, गंभीर पाल परमार, प्रताप सिंह रावत, राजेन्द्र रांगड, विपिन नेगी, नितिन रमोला, ठाकुर सुरेन्द्र पाल सिंह परमार, जगमोहन चौहान, मनमोहन भट्ट, डॉ विजेन्द्र पोखरियाल, सुभाष बडोनी, कीर्ति सजवाण, सुरेश रमोला, मोहन सिंह राणा, सुमित, डॉ रामचंद्र उनियाल, आदि ने असंवैधानिक चुनाव पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने कि निर्णय लिया है।
चिरंजीवी सेमवाल ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और क्लब की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। प्रेस क्लब उत्तरकाशी का यह विवाद प्रेस की स्वतंत्रता और विश्वसनीयता के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। क्लब के सदस्य इस विवाद को सुलझाने के लिए कानूनी और संगठनात्मक कदम उठा रहे हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके। रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी