उत्तराखंडक्राइमगढ़वालहरिद्वार

फिल्मी अंदाज़ में वारदात: कारोबारी की बेटी को बाथरूम में कैद कर बदमाशों ने मचाई लूट

ख़बर शेयर करें
  1. सुबह 11 बजे बोला धावा – कारोबारी की बेटी घर पर अकेली थी
  2. हेलमेट, मास्क और कपड़े से ढके चेहरे – पहचान छुपाकर पहुंचे तीन बदमाश
  3. बेटी को असलहे की नोक पर बाथरूम में किया कैद
  4. घर से कैश, 20 तोले सोना और लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर फरार
  5. सीसीटीवी डीवीआर भी उठा ले गए आरोपी, सबूत मिटाने की कोशिश
  6. हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़ दी कारोबारी की कार
  7. खुद को सुनील राठी गैंग बताकर फैलाई दहशत
  8. घटना के बाद पुलिस में हड़कंप, इलाके में नाकाबंदी तेज
  9. एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल बोले – जल्द होंगे बदमाश गिरफ्तार

हरिद्वार। उत्तराखंड का हरिद्वार मंगलवार दोपहर गोलियों और खौफ की गूंज से दहल उठा। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में तीन हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में घर पर धावा बोला और होटल कारोबारी चौधरी गुलवीर सिंह की बेटी को बंधक बना लिया। असलहे की नोक पर युवती को आतंकित कर बदमाशों ने पूरे घर को खंगाल डाला और नकदी-जेवर समेत कारोबारी की कार लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़-मुनस्यारी हेलीसेवा 30 सितंबर से होगी शुरू, धारचूला-टनकपुर रूट पर भी तेजी से बढ़ेगी कनेक्टिविटी

बेटी को बाथरूम में किया कैद

घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गुलवीर सिंह रोजाना की तरह सामने पार्क में टहल रहे थे और उनकी बेटी घर पर अकेली थी। तभी तीन बदमाश अचानक घर में घुस आए। किसी ने हेलमेट पहन रखा था, तो किसी ने चेहरा कपड़े और मास्क से ढक रखा था। तीनों ने बेटी को बंदूक दिखाकर बाथरूम में कैद कर दिया और वारदात को अंजाम देने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन कालनेमिः उत्तराखंड में सीएम धामी की सर्जिकल स्ट्राइक, 4000 सत्यापन और 300 से अधिक गिरफ्तार।

20 तोले सोना, नकदी और लाइसेंसी रिवॉल्वर ले गए

बदमाश घर से 10-15 हज़ार रुपये नकद, 20 तोले सोना, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और कार्टेज लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, वो सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए ताकि कोई सुराग न मिल सके। वारदात के बाद घर लौटे गुलवीर सिंह को बेटी ने पूरी आपबीती सुनाई।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी की उच्चस्तरीय बैठक: आपदा प्रबंधन, राहत पैकेज और प्रशासनिक सुधारों पर बड़े फैसले

कार हाईवे पर छोड़ भागे

बदमाश कारोबारी की कार भी ले गए, लेकिन कुछ दूरी पर हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पथरी पावर हाउस के पास उसे छोड़कर फरार हो गए। जाते-जाते बदमाशों ने खुद को कुख्यात सुनील राठी गैंग का सदस्य बताकर और दहशत फैला दी।

पुलिस अलर्ट, नाकाबंदी तेज

घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पूरे जिले में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।