उत्तराखंडचमोलीदुर्घटना

बदरीनाथ हाईवे पर पलटी सेना की बस, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा – सभी जवान सुरक्षित

ख़बर शेयर करें

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब आर्मी के जवानों को लेकर जा रही एक बस बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सोनल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गनीमत यह रही कि सभी जवान सुरक्षित हैं और केवल कुछ को मामूली चोटें आई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना की यह बस जोशीमठ से रायवाला की ओर जा रही थी। सोनल के समीप अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त ड्राइवर की सूझबूझ ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। चालक ने बस को गहरी खाई की ओर जाने से बचाते हुए पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति की आड़ में नहीं चलेगा खेल, सरकार का सख्त संदेश

बस पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से सभी जवानों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। जिन जवानों को हल्की चोटें आई थीं, उन्हें 108 आपातकालीन सेवा की मदद से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि सतर्कता और सूझबूझ से किसी भी बड़े हादसे को टाला जा सकता है। स्थानीय लोगों की मदद और प्रशासन की तत्परता ने इस घटना को एक बड़ी त्रासदी बनने से रोक लिया।