उत्तराखंडगढ़वालचमोलीदुर्घटना

बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा – खेत में पलटी कार, एक लापता, तीन घायल, दो गंभीर रेफर

ख़बर शेयर करें

ज्योतिर्मठ। बदरीनाथ हाईवे पर मारवाड़ी के समीप एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मध्य प्रदेश से आए तीर्थयात्रियों से भरी कार अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हादसे के वक्त वाहन में कुल सात लोग सवार थे। इस दुर्घटना में एक तीर्थयात्री लापता बताया जा रहा है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर गोपेश्वर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का जन्मदिन होगा सेवा को समर्पित, उत्सव नहीं—आपदा पीड़ितों और समाजसेवा में बिताएंगे पूरा दिन

कोतवाली ज्योतिर्मठ के एसएसआई देवेंद्र पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि कार गोविंदघाट से ज्योतिर्मठ की ओर आ रही थी। मारवाड़ी पहुंचते ही अचानक वाहन असंतुलित होकर गहरी ढलान में खेत में जा गिरा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  धरासू पुलिस ने ₹1.92 लाख कीमत के 16 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को लौटाए

घायलों की सूची

  1. अवतार सिंह (47 वर्ष) पुत्र जसवंत सिंह, निवासी राजपुर, थाना करेरा, जिला शिवपुरी – गंभीर, रेफर गोपेश्वर।
  2. बद्री प्रसाद (75 वर्ष) पुत्र चंदन सिंह, निवासी खेरा कोटिया, थाना करेरा, जिला शिवपुरी – गंभीर, रेफर गोपेश्वर।
  3. हरनाम सिंह पुत्र श्री नाम सिंह, निवासी ग्राम सुनारी, थाना सुनारी, जिला शिवपुरी – उपचाराधीन, सीएचसी ज्योतिर्मठ।