उत्तराखंडकोरोनागढ़वालहरिद्वार

बद्रीनाथ धाम की यात्रा के बाद कोरोना पॉजिटिव हुई उमा भारती |

ख़बर शेयर करें


हरिद्वार -बद्रीनाथ धाम के दर्शन करके लौटी पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती कोरोना पॉजिटिव हो गयी है | उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है |


बद्रीनाथ धाम से लौटने के बात उमा भारती कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है | वहाँ लौटने पर उन्हें हल्का सा बुखार था | कोरोना परिक्षण के उपरान्त आयी रिपोर्ट में उमा भारती कोरोना पॉजिटिव आयी है | उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि “में आपकी जानकारी में यह बात डाल रही हूँ कि मेने आज अपनी पहाड़ की यात्रा की समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्योंकि नुझे तीन दिन से हल्का बुखार था | मेने हिमालय में कोविड के सभी विधिनिषेध एवं सोशल डिस्टेंस पालन किया फिर भी में अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूँ | में अभी हरिद्वार एवं ऋषिकेश के बीच वन्देमातरम् कुंज में क़्वारण्टीन हूँ जो कि मेरे परिवार के जैसा  है | चार दिन के बाद फिर से टेस्ट कराऊँगी एवं स्थिति ऐसी ही रही तो डॉक्टरों के परामर्श के अनुसार निर्णय लूँगी | मेरे इस टवीट को जो भी मेरे संपर्क में आये हुए भाई-बहन पढ़े या उन्हें जानकारी हो जाये उन सबसे से मेरी अपील है कि वो अपनी कोरोना टेस्ट करवाये एवं सावधानी बरते ।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

टवीट और फेसबुक पर जानकारी दी जिसके बाद उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामनाये उनके शुभ चिंतको और पार्टी कार्यकर्ताओ के द्वारा की जा रही है |