उत्तराखंड

बरसात बनी आफत:उत्तरकाशी में हाई अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद भागीरथी में झील बनी,प्रशासन की उड़ी नींद।

ख़बर शेयर करें
देखे वीडियो।

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी में बादलों ने जैसे कसम खा ली हो कि चैन से बैठने नहीं देंगे! पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश ने नदी, गाड़ और गदेरों को उफान पर ला दिया है। हर्षिल-धराली में अतिवृष्टि के बाद भागीरथी नदी में बनी झील ने प्रशासन की नींदें उड़ा दी हैं। टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है और कोशिश जारी है कि झील का पानी नियंत्रित तरीके से छोड़ा जाए, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड’’ के मंत्र पर चल रहा उत्तराखंड-मुख्यमंत्री

मौसम विभाग ने भी साफ चेतावनी दे दी है — “सावधान! अभी बरसात का खेल खत्म नहीं हुआ।” इसी खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी ने स्वच्छता का दिया बड़ा संदेश, कचरा इधर-उधर नहीं!

यह अलग बात है कि मौसम भी प्रशासन के साथ आंख मिचौली खेल रहा है।

बारिश की चेतावनी के चलते प्रशासन स्कूलों में अवकाश घोषित कर देता है,तो बारिश नहीं होती और जब अवकाश घोषित नहीं करता है,तो बारिश हो जाती है।बावजूद इसके यह कुदरत है,बच्चों की सुरक्षा प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में नैनी सैनी हवाई अड्डे, पिथौरागढ़ के अधिग्रहण हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी