उत्तराखंडउधम सिंह नगरक्राइम

बाजपुर के पटवारी की संदिग्ध मौत – पत्नी, सास और नौकर पर हत्या का आरोप, मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

काशीपुर। बाजपुर तहसील में तैनात पटवारी दौलत सिंह की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक के भाई ने इस मौत को आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। उन्होंने दौलत सिंह की पत्नी, सास, नौकरानी और अन्य लोगों पर मिलकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी है।

दौलत सिंह, पटवारी,फाइल फोटो।

जसपुर के ग्राम तालमपुर निवासी पाकेश कुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनके भाई दौलत सिंह की शादी वर्ष 2019 में रुड़की की रहने वाली एक युवती से हुई थी। पत्नी वर्तमान में एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत है, जबकि दौलत सिंह बाजपुर तहसील में पटवारी के रूप में तैनात थे।

यह भी पढ़ें 👉  गाज़ा नरसंहार के दो वर्ष पूरे होने पर विचार गोष्ठी; नेतन्याहु का पुतला दहन

लगातार बढ़ता विवाद

पाकेश का कहना है कि भाई और भाभी के बीच लंबे समय से पारिवारिक कलह चल रही थी। आए दिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। दौलत सिंह ने कई बार फोन कर बताया था कि उसकी पत्नी और सास उसके साथ मारपीट करती हैं और दबाव डालती हैं कि वह अपने परिवार से कोई संबंध न रखे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने घोषित किए प्रदेश मोर्चा प्रभारियों के नाम, संगठन में युवा से लेकर अनुभव तक का समावेश

संदिग्ध हालात में मौत

27 अगस्त की सुबह परिवार को सूचना मिली कि दौलत सिंह की हार्टअटैक से मौत हो गई है। लेकिन जब परिजन काशीपुर स्थित प्रकाश सिटी पहुंचे तो वहां संदिग्ध हालात देखकर दंग रह गए।

शव बेड पर पड़ा था

हाथ, पैर और गले पर चोट के निशान थे

पास में पत्नी का फटा दुपट्टा और तीन बेल्ट पड़ी हुई थीं

दरवाजे के ताले और खिड़कियां खुली हुई थीं

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के दीपावली महोत्सव में पत्रकारों को किया सम्मानित, स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का दिया संदेश

पत्नी ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि घरेलू कलह के चलते उसकी हत्या की गई है।

मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश

बाजपुर तहसील में तैनात पटवारी की संदिग्ध मौत पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संज्ञान लेते हुए मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि घटना की गहराई से जांच कर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत की जाएगी।