
नैनीताल। ऑपरेशन कालनेमि के तहत नैनीताल पुलिस ने शुक्रवार को तीन फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार कर ढोंग का पर्दाफाश किया। एसएसपी पी.एन. मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस ने बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान तीन संदिग्ध बाबाओं को घूमते देखा।
तल्लीताल पुलिस टीम ने जब उनसे पूछताछ की तो वे सकपका गए। संदेह होने पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। जांच में पता चला कि ये तीनों व्यक्ति उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, जो बाबा बनकर नैनीताल में घूम रहे थे और लोगों को गुमराह कर रहे थे।
एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान विजय कुमार, विवेक कुमार और मनदीप शर्मा, निवासी फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे फर्जी बाबाओं से सतर्क रहें और संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







