
हल्द्वानी। जरा सोचिए! बीमा पॉलिसी का सेटलमेंट कराने के नाम पर आपको कोई कॉल करे और लाखों की रकम डकार जाए। ऐसा ही हुआ हल्द्वानी के एक व्यक्ति के साथ। खुद को “बीमा लोकपाल” बताने वाले साइबर ठग ने डहरिया निवासी को पूरे 11 महीने तक चूना लगाया और 3.97 लाख रुपये हड़प लिए। अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऐसे बुना गया ठगी का जाल
पीड़ित प्रकाश चंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ साल पहले बीमा पॉलिसी कराई थी, लेकिन साल 2024 में पॉलिसी लैप्स हो गई। अगस्त 2024 में उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को दशरथमूर्ति बीमा कंपनी, हैदराबाद का लोकपाल महेश अग्रवाल बताकर विश्वास दिलाया कि लैप्स हुई पॉलिसी का सेटलमेंट कराकर 2.10 लाख रुपये दिलवा सकता है।
पहली बार सिक्योरिटी शुल्क के नाम पर 28 हजार रुपये मांगे गए। प्रकाश ने भरोसा कर रकम जमा कर दी। इसके बाद ठग ने एक-एक कर स्टेट कोड, जीएसटी, बैंक मेंटेनेंस फंड जैसी फर्जी फीस के नाम पर रकम ऐंठनी शुरू कर दी।
12 महीने तक होता रहा पैसों का खेल
सितंबर 2024 से लेकर अगस्त 2025 तक ठग लगातार अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे लेता रहा। कुल मिलाकर 3.97 लाख रुपये उसकी जेब में चले गए।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







