उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

बेतालघाट गोलीकांड: थानाध्यक्ष सस्पेंड, सीओ पर गिरी गाज!

ख़बर शेयर करें


नैनीताल। जिले के बेतालघाट में पंचायत चुनाव के दौरान हुई फायरिंग के मामले में निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष अनीस अहमद को निलंबित कर दिया गया, वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति शासन को भेजी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  GST 2.0 पर रामनगर में विशेष परिचर्चा : करदाताओं की शंकाओं का होगा समाधान

बता दें कि 14 अगस्त को ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले बेतालघाट में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें एक ग्रामीण गोली लगने से घायल हो गया। घायल को तत्काल बेतालघाट सीएचसी में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने महानवमी पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के मकसद से गोली चलाई गई। अब निर्वाचन आयोग की सख्ती ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है।