उत्तराखंडकुमाऊंक्राइमनैनीताल

बेतालघाट फायरिंग कांड का पर्दाफाश!

ख़बर शेयर करें

मुख्य आरोपी समेत तीन शूटर लखीमपुर से दबोचे, पुलिस ने पिस्टल-कारतूस और थार की बरामदगी की

हल्द्वानी। 14 अगस्त को नैनीताल जिले के बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी अमृतपाल उर्फ पन्नू समेत तीन आरोपियों को यूपी के लखीमपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक 32 बोर की अवैध पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और संदिग्ध थार गाड़ी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से उत्तरकाशी बेहाल, राजमार्ग और संपर्क मार्ग ठप

गौरतलब है कि चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी के समर्थकों ने विरोधियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें एक युवक महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसी घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  5315 करोड़ का अनुपूरक बजट: सतत विकास, समावेशी प्रगति और नए उत्तराखंड की ओर मजबूत कदम

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। थानाध्यक्ष अनीस अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया और आखिरकार लखीमपुर में एक मेडिकल स्टोर के पास से दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपियों में अमृतपाल उर्फ पन्नू (ग्राम रोशनपुर, गूलरभोज, उधम सिंह नगर), गुरमीत सिंह उर्फ पारस (ग्राम बेरिया दौलत, उधम सिंह नगर) और प्रदीप सिंह उर्फ शॉकर (मुंडिया कला बहादुर, बाजपुर) शामिल हैं। खास बात ये है कि मुख्य आरोपी पन्नू के खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: भूस्खलन से खाटूखाल मार्ग ठप, प्रशासन ने युद्धस्तर पर शुरू किया मलवा हटाने का अभियान

एसएसपी ने साफ कहा कि चुनावी माहौल बिगाड़ने और समाज में दहशत फैलाने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।