उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

बोलेरो नाले के तेज बहाव में बह गई, दो लोगों को बचाया गया, एक युवक अब भी लापता

ख़बर शेयर करें

कालाढूंगी क्षेत्र में बारिश का कहर, SDRF-Police की तलाश जारी

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में सोमवार देर रात बारिश आफ़त बनकर टूटी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत घरुडी बरसाती नाले को पार करते समय एक बोलेरो गाड़ी तेज बहाव में बह गई। हादसे में गाड़ी में सवार तीन में से दो लोगों को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन एक युवक लापता हो गया है।

देखें वीडियो।

घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। कोटाबाग से पतलिया जा रही बोलेरो सवार दीपक रस्तोगी, दीपू कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और गाड़ी पलभर में लहरों की गिरफ्त में आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव का सचिवालय निरीक्षण: एक माह में पूरी होंगी फाइलों की छंटनी, रिकॉर्ड रूम व पोटा केबिन की व्यवस्था के निर्देश

स्थानीय युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए दीपू कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट को बाहर निकाल लिया, लेकिन पतलिया गांव निवासी दीपक रस्तोगी बहाव में समा गए। गाड़ी भी कई मीटर दूर तक बहती चली गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की 136.68 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति

सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अंधेरे और तेज बहाव के कारण लापता युवक का पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह से फिर रेस्क्यू अभियान जारी है।

सीओ कालाढूंगी सुमित पांडे ने कहा कि लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि बारिश के दौरान किसी भी हाल में नदी-नाले पार न करें। चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बावजूद लोग जान जोखिम में डाल रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर वनप्रभाग में रोमांचक मुठभेड़: तीन टाइगर्स के सामने आए वनकर्मी, सूझबूझ से बचाई जान

गौरतलब है कि नैनीताल जिले में देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।