उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

ब्रह्मखाल में खतरे की घंटी,कभी भी गिर सकता है रिलायंस टावर,ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल बाजार स्थित कुमराड़ा गांव में लगा पुराना रिलायंस टावर अब लोगों के लिए खतरा बन चुका है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से टावर की नींव कमजोर पड़ गई है और मिट्टी का कटाव इतनी तेज़ी से हो रहा है कि टावर कभी भी ढह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दी दुर्गा अष्टमी व नवमी की शुभकामनाएं, कहा—यह पर्व मातृ शक्ति और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक

टावर के बिल्कुल पास ही ग्रामीणों के मकान और एक मंदिर मौजूद है। ऐसे में किसी भी बड़े हादसे की आशंका ने पूरे इलाके में भय का माहौल बना दिया है। लोग अपने घरों में चैन से नहीं सो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बगोरी बनेगा ‘वाइब्रेंट विलेज’, सेब के बगीचे और पर्वतीय नजारों से सजेगा पर्यटन का नया केंद्र

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए तो टावर गिरने से जन-धन की भारी हानि हो सकती है। लोगों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि जनहित को देखते हुए टावर को तुरंत हटाया जाए और किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह 2025 का भव्य आगाज़

रिपोर्ट:कीर्तिनिधि सजवाण, उत्तरकाशी।