उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

ब्रह्मखाल में खतरे की घंटी,कभी भी गिर सकता है रिलायंस टावर,ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल बाजार स्थित कुमराड़ा गांव में लगा पुराना रिलायंस टावर अब लोगों के लिए खतरा बन चुका है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से टावर की नींव कमजोर पड़ गई है और मिट्टी का कटाव इतनी तेज़ी से हो रहा है कि टावर कभी भी ढह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘आदर्श चम्पावत’ लोगो का विमोचन

टावर के बिल्कुल पास ही ग्रामीणों के मकान और एक मंदिर मौजूद है। ऐसे में किसी भी बड़े हादसे की आशंका ने पूरे इलाके में भय का माहौल बना दिया है। लोग अपने घरों में चैन से नहीं सो पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 81.52 करोड की वित्तीय स्वीकृति

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए तो टावर गिरने से जन-धन की भारी हानि हो सकती है। लोगों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि जनहित को देखते हुए टावर को तुरंत हटाया जाए और किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  टाइप-1 डायबिटीज के लिए उत्तराखंड बना देश का मॉडल राज्य — धामी सरकार की गाइडलाइन और ‘गुबारा क्लीनिक’ ने बदली सैकड़ों बच्चों की ज़िंदगी

रिपोर्ट:कीर्तिनिधि सजवाण, उत्तरकाशी।